Credit Card || क्रेडिट कार्ड यूजर्स ध्यान दें ! 30 जून के बाद नहीं कर पाएंगे ये काम
न्यूज हाइलाइट्स
नई दिल्ली: Credit Card का नया नियम क्या है RBI ने आदेश दिया है कि 30 जून, 2024 के बाद सभी Credit Card पेमेंट्स भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) से प्रॉसेस होगा। किन बैंकों पर पड़ेगा असर जानकारी के अनुसार, HDFC बैंक, ICICI बैंक और एक्सिस बैंक जैसे बड़े बैंकों ने अभी तक बीबीपीएस एक्टिवेट नहीं किया है। इनके करीब 5 करोड़ Credit Card इश्यू किए गए हैं।
30 जून के बाद क्या-क्या बदल जाएगा जिन बैंकों या लेंडर्स ने अभी तक गाइडलाइन का पालन नहीं किया है, वे 30 जून के बाद उनके लिए Credit Card बिल पेमेंट नहीं कर पाएंगे। फोनपे, क्रेड जैसे फिनटेक पहले से ही BBPS मेंबर हैं क्या बढ़ जाएगी लास्ट डेट रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेमेंट इंडस्ट्री ने लास्ट डेट या टाइमलाइन 90 दिनों तक बढ़ाने की मांग की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक 8 बैंकों ने ही BBPS पेमेंट सर्विस एक्टिवेट किया है।
कितने बैंकों में नहीं BBPS सर्विस एक्टिवेट नहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, 34 बैंकों को Credit Card इश्यू करने की मंजूरी दी गई है, जिनमें से सिर्फ 8 बैंक ही बीबीपीएस एक्टिव कर पाएं हैं, बाकी 26 बैंकों ने इसे एक्टिवेट नहीं किया है। BBPS एक्टिवेट करने वाले बैंकों की लिस्ट इसमें SBI कार्ड, बैंक ऑफ बड़ौदा का कार्ड, इंडसइंड बैंक, फेडरल बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे लैंडर शामिल हैं, जिन्होंने पहले ही बीबीपीएस सिस्टम एक्टिवेट कर लिया है। नए नियम से क्या फायदा होगा RBI ने Credit Card के सेंट्रलाइज्ड पेमेंट का आदेश विजिबिलिटी के लिए किया है। इससे धोखाधड़ी वाले ट्रांजेक्शन को ट्रैक कर उन्हें सुलझाने में काफी आसानी हो सकती है।