Optical illusion || जीनियस भी 80 ढूंढने में फेल हो गए आज, क्या आपमें है इतना दम
न्यूज हाइलाइट्स
optical illusion || ऑप्टिकल इल्यूजन वाली आज एक जबरदस्त तस्वीर सोशल मीडिया (photo social media) में वायरल है। सिंगल क्लिक में जवाब तस्वीर इतनी मुश्किल है कि इसे हल करने में जीनियस भी फेल हो जाएंगे।वायरल तस्वीर (viral picture) में आपको हर जगह 88 नंबर लिखा हुआ नजर आ रहा होगा।
मगर इसी 88 नंबर की भीड़ में सिर्फ एक जगह पर 80 नंबर लिखा हुआ है। आपको आज उसी खास नंबर को 11 सेकंड में खोजकर दिखाना होगा। क्या आपमें दम है कि इतने सेकंड में उस नंबर को ढूंढकर दिखाएं? अगर खोज लिया तो आपको सुपर जीनियस (super genius) से भी ऊपर मान लेंगे। मगर अभी तक नहीं ढूंढ पाए तो जवाब भी यहीं देख लीजिए। लाल घेरे में देखिए आखिर 88 की भीड़ में 80 कहां छिपकर बैठा है।
यह रहा आपका जबाव
विज्ञापन