IRCTC Shimla Manali Package || IRCTC के इस पैकेज से GF संग घूमें शिमला-मनाली, जन्नत जैसे नजारों का होगा दीदार

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

IRCTC Shimla Manali Package ||  Himachal Pradesh में घूमने के लिए मनाली और शिमला सबसे फेमस जगहों में से एक है। दोनों ही हिल स्टेशंस है और दूर-दूर से टूरिस्ट यहां घूमने के लिए पहुंचते हैं। ​IRCTC का हिमाचल पैकेज IRCTC ने भी जून महीने में Himachal Pradesh को लेकर एक खास पैकेज निकाला है, जिसमें आप मनाली और शिमला (Manali and Shimla)  के साथ चंडीगढ़ भी घूम सकेंगे। फ्लाइट के साथ बॉय रोड का रहेगा ट्रैवलिंग मोड इस पैकेज में ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा, जिसमें आप बेंगलरु से चंडीगढ़ पहुंचेंगे।

चंडीगढ़ से आगे का सफर सड़क के रास्ते टेंपो ट्रैवलर (tempo traveler) से होगा।  Glycemic Index?​पैकेज में इन जगहों पर होगी रहने की व्यवस्था इस पैकेज में आप 6 रात होटल में ही गुजारेंगे, जिसमें मनाली में 3 रातें, शिमला में 2 रातें और चंडीगढ़ में 1 रात रहेंगे। इस पैकेज में यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा। पैकेज में IRCTC टूर मैनेजर की सर्विस भी मिलेगी। साथ ही टोल, पार्किंग और जीएसटी भी इस पैकेज की प्राइस में शामिल है।

.इसके अलावा पैकेज में कुल सीटों की संख्या 30 है। IRCTC ने प्राइस इस पैकेज को आप मात्र 60,150 रुपए में एक आदमी के लिए बुक कर सकते हैं। वहीं दो लोगों को 44,500 रुपए और तीन लोगों को 42,250 रुपए देने होंगे। बच्चों को साथ ले जाने पर भी आपको पैसे देने होंगे। बच्चों के लिए इस पैकेज की कीमत 37,000 रुपए से 26,050 रुपए के बीच रखी गई है, जो उम्र और बेड लेने या नहीं लेने पर अलग-अलग है। IRCTC की वेबसाइट पर जाकर आप इस पैकेज को बुक कर सकते हैं। वहीं ऑफलाइन बुकिंग के लिए आपको IRCTC के दफ्तर जाना पड़ेगा। हिमाचल का ये पूरा पैकेज एक हफ्ते का है, जिसकी शुरुआत 24 जून को बेंगलुरु से होगी।

विज्ञापन