General Knowledge Quiz || वो कौन सा शब्द है, जिसे हम लिखते तो हैं, पर पढ़ते नहीं हैं?
न्यूज हाइलाइट्स
General Knowledge Quiz || आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अतरंगी है. इसलिए इन सवालों के जवाब देना आपके लिए इतना आसान नहीं होगा.जैसा कि सभी जानते हैं, आजकल किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) दोनों बहुत महत्वपूर्ण हैं। इनसे जुड़े कई प्रश्न एसएससी, बैंकिंग, रेलवे (SSC, Banking, Railways)और अन्य परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इसलिए आज हम कुछ ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं, जिनके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा। आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए प्रश्नों को पूरी तरह से पढ़ें और उनका जवाब दें। हालाँकि, सभी प्रश्नों के उत्तर नीचे दिए गए हैं; फिर भी, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं।
सवाल 1 – बताएं आखिर टेलीविजन (TV) का अविष्कार किसने किया था?
जवाब 1 – दरअसल, टेलीविजन का अविष्कार जॉन लॉजी बैरर्ड (John Logie Baird) द्वारा किया गया था.
सवाल 2 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर भारत की पहली महिला शासक कौन थी?
जवाब 2 – बता दें कि भारत की पहली महिला शासक रज़िया सुल्तान (Razia Sultan) थी.
सवाल 3 – बताएं इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने दिया था?
जवाब 3 – दरअसल, इंकलाब जिंदाबाद का नारा हसरत मोहानी (Hasrat Mohani) ने दिया था.
सवाल 4 – बताएं आखिर जलियांवाला बाग हत्याकांड (Jallianwala Bagh Massacre) किस तारीख को हुआ था?
जवाब 4 – बता दें कि जलियांवाला बाग हत्याकांड (Jallianwala Bagh massacre)13 अप्रैल 1919 को हुआ था.
सवाल 5 – क्या आप जानते हैं कि आखिर सुभाष चंद्र बोस ने कांग्रेस छोड़ने के बाद कौन के ग्रुप की स्थापना की थी?
जवाब 5 – दरअसल, सुभाष चंद्र बोस ने कांग्रेस छोड़ने के बाद ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (All India Forward Block) की स्थापना की थी.
सवाल 6 – बताएं आखिर वो कौन सा शब्द है, जिसे हम लिखते तो हैं, पर पढ़ते नहीं हैं?
जवाब 6 – दरअसल, वो शब्द है “नहीं”. NO