General Knowledge || क्या आप जानते हैं भारत में पहला मोबाइल फोन कब लॉन्च किया गया था?
न्यूज हाइलाइट्स
General Knowledge || परीक्षा में करंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान के प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं। जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्नों और उनके उत्तरों को फिर से प्रस्तुत किया गया है। इनमें से कुछ सवाल शायद आपने पहले कभी नहीं पढ़े या सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप जानते होंगे। ताकि आपका जीके और भी स्ट्रॉन्ग हो सके, आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उनका जवाब देने की पूरी कोशिश करें।
सवाल- हाल ही में किस देश ने भारतीयों की वीजा फ्री एंट्री की लिमिट बढ़ा दी है?
जवाब- श्रीलंका
सवाल- हाल ही में ‘स्कूल ऑन व्हील्स’ पहल किस राज्य में शुरू की गई?
जवाब- ‘स्कूल ऑन व्हील्स’ पहल की शुरुआत मणिपुर में की गई.
सवाल- भारत ने हाल ही में किस देश से अपने सैन्य कर्मियों को वापस बुलाया है?
जवाब- भारत ने हाल ही में मालदीव से अपने सैन्य कर्मियों को वापस बुला लिया.
सवाल- भारत के 14वें प्रधानमंत्री कौन हैं?
जवाब- भारत के 14वें और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.
सवाल- रिक्टर पैमाने पर किसे मापते हैं?
जवाब- रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है.
सवाल- भारत में अंगूर की खेती के लिए कौन सा शहर मशहूर है?
जवाब- भारत में अंगूर की खेती के लिए महाराष्ट्र का नासिक प्रसिद्ध है.
सवाल- भारत में पहला मोबाइल फोन कब लॉन्च किया गया था?
जवाब- भारत में पहला मोबाइल फोन साल 1995 में आया था.
सवाल- किस बॉलीवुड एक्ट्रेस को यूनिसेफ इंडिया का नेशनल ब्रांड एंबेसडर बनाया?
जवाब- करीना कपूर खान को यूनिसेफ इंडिया का नेशनल ब्रांड एंबेसडर नियुक्ति किया गया है.
सवाल- भारत में ‘ब्लू सिटी’ के नाम से किस शहर को जाना जाता है?
जवाब- राजस्थान का जोधपुर शहर ‘ब्लू सिटी’ के नाम से मशहूर है.