Premanand ji Maharaj || प्रेमानंद महाराज ने बताया, भूलकर ना रखें ये दो चीज बकाया,

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Premanand ji Maharaj ||   वृंदावन के मशहूर बाबा प्रेमानंद महाराज (Baba Premanand Maharaj) लोगों को जीवन और अध्यात्म से जुड़े तमाम विषयों पर उपदेश देते हैं. हाल ही में उन्होंने बताया है कि लोगों को क्या कभी भी बकाया नहीं रखना चाहिए. प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj)  कहते हैं. पहला है- किसी का ऋण और दूसरा है- पाप. ये दो चीजें कभी भी बकाया नहीं रखना चाहिए. क्योंकि हमें किसी भी परिस्थिति में इसे चुकता करना ही होगा. अगर गलती से कोई पाप हुआ है तो उसका प्रायश्चित जरूर करें.

प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj)  कहते हैं, जैसे आपने किसी का पैसा या कुछ ले लिया और वापस नहीं किया तो आपको सिर्फ वो बकाया चुकता करने के लिए जन्म लेना पड़ेगा. प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj)  आगे कहते हैं, इंसान को यह ध्यान रखना चाहिए कि मृत्यु से पहले किसी का कर्ज बकाया नहीं रह जाए. वो कहते हैं, ‘ऐसा तो बिल्कुल नहीं सोचना चाहिए कि उन पैसों को खा-पी लिया. मांग-मांग कर देने वाला भी थक गया है.  प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj)  कहते हैं, सिर्फ उसका बकाया चुकता करने के लिए वापस आना होगा. इसलिए इन दो चीजों को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए. वो कहते हैं, ऋण और पाप बढ़ते हैं. जैसे यहां ब्याज बढ़ता है. उसी तरह वहां भी ऋण और पाप की भरपाई करनी होगी. 

विज्ञापन