माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों को प्रसाद के रूप में दिया जाएगा पौधा 

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) श्राइन बोर्ड द्वारा अपनी तरह की पहली पहल में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों को प्रसाद के रूप में एक पौधा दिया जायेगा। माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) का यह मंदिर प्रदेश के रियासी जिले (Reasi district) में कटरा शहर की त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित है। 

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Mata Vaishno Devi Shrine Board) के सहायक वन संरक्षक विनय खजूरिया (Patron Vinay Khajuria) ने कहा, “ निहारिका भवन में एक कियोस्क स्थापित करने का निर्णय लिया गया है, जो भक्तों को ‘प्रसाद’ के रूप में पौधे प्रदान करेगा ताकि लौटने पर वे इसे माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के आशीर्वाद के रूप में अपने मूल स्थानों पर लगा सकें। ” उन्होंने कहा कि यह पहल लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिये प्रोत्साहित करने और ‘पृथ्वी’ को जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग (Global warming) से बचाने के लिये की गयी है। 

उन्होंने कहा, “ हर साल फूलों की खेती के लगभग दो से तीन लाख पौधे और एक लाख से अधिक वन प्रजातियों को निर्धारित लक्ष्य के रूप में लगाये जाते है। ” उन्होंने कहा, “ अगले कुछ दिनों में बोर्ड औपचारिक (board formal) रूप से वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi Temple) में आने वाले तीर्थयात्रियों (pilgrims) को ‘प्रसाद’ के रूप में पौधे देना शुरू कर रहा है। भक्त माता रानी के आशीर्वाद (Blessings) के रूप में पौधे अपने साथ ले जा सकते हैं। ”  गौरतलब है कि श्राइन बोर्ड द्वारा विशेष रूप से कटरा के पास पैंथल क्षेत्र के कुनिया गांव में एक उच्च तकनीक नर्सरी स्थापित की गयी है। प्रतिवर्ष लगभग एक करोड़ तीर्थयात्री पवित्र गुफा मंदिर (Pilgrims Holy Cave Temple) में दर्शन करने के लिये कटरा आते हैं। 

विज्ञापन