General Knowledge Trending Quiz || सब्जियों की रानी किस सब्जी को कहा जाता है?
न्यूज हाइलाइट्स
General Knowledge Trending Quiz || जब पढ़ने-लिखने की बात आती है तो जीके के बिना ऐसा होना लगभग असंभव है। आज हम आपको जनरल (general knowledge) नॉलेज के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बहुत जरूरी हैं और आसानी से हल होते हैं। आप उनके जवाब को नहीं जानते, लेकिन आप उसका अंदाजा लगा सकते हैं। यहां दिए गए प्रश्नों को भी पढ़ें अगर आप भी अपनी जीके बढ़ाना चाहते हैं।
सवाल 1 – कौन से फल में पानी की मात्रा सबसे ज्यादा होती है?
जवाब 1 – तरबूज (watermelon)में पानी की मात्रा सबसे ज्यादा होती है.
सवाल 2 – सबसे ज्यादा प्रोटीन किसके दूध में पाया जाता है?
जवाब 2 – सबसे ज्यादा प्रोटीन गाय के दूध (cow milk)में पाया जाता है.
सवाल 3 – फ्रिज का पानी पीने से कौन सी बीमारी हो सकती है?
जवाब 3 – फ्रिज का पानी पीने से कब्ज (Constipation)हो सकती है.
सवाल 4 – भारत के किस राज्य में सेब का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है?
जवाब 4 – जम्मू कश्मीर (jammu kashmir)में सेब का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है.
सवाल 5 – अंगूर की खेती के लिए कौन सा नगर प्रसिद्ध है?
जवाब 5 – अंगूर की खेती के लिए नासिक(nasik) प्रसिद्ध है.
सवाल 6 – आलू की खोज कहां हुई थी?
जवाब 6 – आलू का जन्म दक्षिण अमेरिका की एंडीज पर्वत श्रृंखला में स्थित टिटिकाका झील (Lake Titicaca)के पास हुआ था. वो समुद्र से करीब 3,800 मीटर उंचाई पर स्थित है.
सवाल 7 – सब्जियों की रानी किस सब्जी को कहा जाता है?
जवाब 7 – सब्जियों की रानी मिर्चi(chilli) को कहा जाता है.
सवाल 8 – रोजाना सेब खाने के शरीर का कौन सा अंग फिट रहता है?
जवाब 8 – रोजाना सेब खाने के लीवर फिट रहता है.
सवाल 9 – सबसे ज्यादा विटामिन किस फल में पाया जाता है?
जवाब 9 – सबसे ज्यादा विटामिन पपीता में पाया जाता है.