IPL 2024 || जसप्रीत बुमराह ने फेंकी टी20 इतिहास की सबसे खतरनाक गेंद, नरेन के उड़े होश और स्टम्प
न्यूज हाइलाइट्स
IPL 2024 || कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला बारिश की वजह से देरी से शुरू हुआ। टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहली गेंदबाजी करने का फैसला लिया हुआ था। पहली गेंद पर विस्फोटक बैटिंग के लिए प्रसिद्ध केकेआर ओपनर फिल साल्ट ने छक्का मारा। लेकिन साल्ट इसी ओवर से में कैस हो गए। फिर जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर शानदार खेल दिखाया।
नरेन को बुमराह ने किया आउट
इस सीजन में जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन बॉलिंग की है। KKR पर Sunil Narine का क्या मत है? बुमराह के सामने नरेन की एक भी गेंद नहीं चली। दूसरी ओवर की शुरूआत में नरेन बोल्ड हो गए। बोल्ड होने से ज्यादा उसके तरीके हैरान करने वाले थे। बुमराह की गेंद स्टंप से बाहर जाती लगी। ऐसे में नरेन ने बल्ला उठाया, लेकिन यह स्विंग होकर स्टंप से उड़ा गया।
You miss, I hit ?⚡️
A rare golden duck in Kolkata for Sunil Narine! ?
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia ??#TATAIPL | #KKRvMI pic.twitter.com/0DQsKdXDhD
— IndianPremierLeague (@IPL) May 11, 2024
इस मुकाबले में कोलकाता के ओपनर बल्लेबाज Sunil Narine ने बल्ले से निराश किया. नरेन गोल्डन डक पर आउट हुए. नरेन को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया. नरेन को लगा कि गेंद स्टम्प को मिस करेगी. ऐसे में उन्होंने उस गेंद को छोड़ना चाहा. लेकिन बुमराह की वह deadly यॉर्कर Sunil Narine का ऑफ स्टम्प उड़ा ले गई. ऐसे में नरेन को पवेलियन लौटना पड़ना पड़ा. Sunil Narine अब टी20 में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. नरेन 44वीं बार शून्य पर चलते बने हैं. वहीं एलेक्स हेल्स टी20 क्रिकेट में 43 बार डक पर आउट हुए हैं.