Himachal News || नाबालिग युवती से दुष्कर्म के बाद जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

​शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी ​शिमला (capital Shimla) के दायरे में आने वाले झाकड़ी थाना में एक 17 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हुआ है। वहीं आरोपी के ​खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्जकर आागामी कर्रवाही शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने इस संबंध में पुलिस ने ​शिकायत दर्ज करवाई हुई है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया हुआ है। युवक कई बार नाबालिग से शरीरिक संबंध बनाए और इस बार के बारे में परिवार के सदस्यों को बताने पर जान से मारने की धमकी आरोपी की ओर से दी गई।

मामले के अनुसार पीड़िता ने दिनेश (25) नामक युवक पर जबरन यौन संबंध बनाने के आरोप लगाए हैं। पीड़िता को आरोपी अच्छी तरह से जानता है। वह रामपुर का रहने वाला है। पीड़िता ने पिछले दिन झाकड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।  पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 376, 506 व पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। 

विज्ञापन