Himachal Road Accident || ​शिमला के ठियोग में गहरी खाई में लुढ़की कार, हादसे में 23 व 25 वर्षीय युवकों की दर्दनाक मौ*त

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal Road Accident ||  ​शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी ​शिमला के दायरे में आने वाले उपमंडल ठियोग (Subdivision Theog) के क्यारटू में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है यहाँ एक कार खाई में जा गिरी, हादसे के वक़्त कार में चार युवक सवार थे. इसमें दो युवकों की मौत हो गई है जबकि दो अन्य घायल हैं. पुलिस के मुताबिक कार नंबर 03डी-1471 क्यारटू से ठियोग के धर्मपुर की तरफ जा रही थी कि  क्यारटू के पास चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.

ठियोग पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार सवारों को खाई से बाहर निकाला. इस हादसे में मृतक की पहचान अंकुश (25) पुत्र योगिंदर सिंह निवासी क्यारटू और अभिषेक (23) पुत्र राजू निवासी धर्मपुर के रूप में हुई है. घायलों में ललित और दलीप शामिल हैं. जिनका ईलाज आईजीएमसी में चल रहा है । पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी हुई है। 

विज्ञापन