The Family Star || रिलीज के 21 दिन बाद ही OTT पर आ रही विजय देवरकोंडा की यह फिल्म
न्यूज हाइलाइट्स
The Family Star || OTT पर आ रही विजय देवरकोंडा की ‘द फैमिली स्टार’ विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर स्टारर तेलुगु फिल्म ‘द फैमिली स्टार’ OTT प्लेटफॉर्म पर आने के लिए तैयार है। खास बात यह है कि अभी तक यह फिल्म सिनेमाघरों से नहीं उतरी है। कब और किस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं ‘द फैमिली स्टार’? ‘द फैमिल स्टार’ 26 अप्रैल से स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।
‘द फैमिली स्टार’ 5 अप्रैल को ही थिएटर्स में आई ‘द फैमिली स्टार’ 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर चलते हुए 19 दिन का वक्त बीत चुका है। बॉक्स ऑफिस पर ‘द फैमिली स्टार’ फ्लॉप साबित हुई ‘द फैमिली स्टार’ 19 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 21.37 करोड़ रुपए ही कमा पाई है। आलम यह है कि इस फिल्म का दिन का कलेक्शन 14-15 लाख रु. पर सिमट गया है।
बजट की आधी कमाई भी नहीं कर पाई
‘द फैमिली स्टार’ परशुराम के निर्देशन में बनी ‘द फैमिली स्टार’ का निर्माण लगभग 50 करोड़ रुपए के बजट में हुआ है। अगर कमाई के आंकड़े देखें तो यह बजट की आधी रकम भी रिकवर नहीं कर पाई है।
‘द फैमिली स्टार’ में इन एक्टर्स की महत्वपूर्ण भूमिका
‘द फैमिली स्टार’ में विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर के अलावा दिव्यांका कौशिक, जगपति बाबू, वेन्नेला किशोर, रवि प्रकाश, रोहिणी हत्तंगडी और रवि बाबू जैसे एक्टर्स की भी अहम् भूमिका है।
विज्ञापन