Bribery Case Himachal || पंचायत सचिव 1200 रुपये की रिश्वत लेते हुए हुआ गिरफ्तार

बद्दी : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी की किशनपुरा पंचायत (panchayat) में तैनात एक पंचायत सचिव को जन्म प्रमाण पत्र बनाने की एवज में रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया थाl किशनपुरा पंचायत का एक युवक अपने भाई का जन्म प्रमाण पत्र  (certificate) बनवाने के लिए पंचायत सचिव मनीष कुमार के पास गया.आरोप है कि मनीष ने उसका जन्म प्रमाण पत्र (birth certificate ) दो तो बनवा लिया, लेकिन उसे देने से इंकार कर दिया और कहा कि 1200 रुपये देने पर ही उसे जन्म प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

लेकिन पहले तो उस व्यक्ति ने पैसे देने से इनकार कर दिया, लेकिन पंचायत सचिव अड़े रहे और पैसे की मांग करते रहे.शख्स ने पुलिस (police ) से संपर्क कियाl । विजिलेंस इंस्पेक्टर ओमप्रकाश और संदीप के नेतृत्व में एक टीम (team) ने एक योजना तैयार की और उस व्यक्ति को 1200 रुपये के साथ पंचायत सचिव के पास भेजा। जैसे ही उसने सचिव को पैसे दिए, विजिलेंस टीम (vigilance team) ने उसे रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।