Himachal News || हिमाचल में 3,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा पुलिस वाला, विजिलेंस टीम को मिली बड़ी सफलता

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

ऊना: हिमाचल प्रदेश राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Himachal Pradesh State Vigilance and Anti Corruption Bureau) ने पुलिस थाना हरोली में एएसआई के पद पर तैनात पुलिस वाले को 3,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ vigilance team ने  गिरफ्तार किया हुआ है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में vigilance team को गुप्त सूचना मिली हुई थी। जिसके बाद vigilance team ने आरोपी को दबोचने के लिए जाल बिछाया और पुलिस वाले को रंगे हाथ गिरफ्तार किया हुआ है। 

आरोपी के खिलाफ राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ऊना में भ्रष्टाचार निवारण (संशोधित) अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, उत्तरी रेंज, धर्मशाला के पुलिस अधीक्षक बलबीर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच जारी है। वहीं टीम ने आरोपी के ​खिलाफ मामला दर्जकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है। 

पुलिस अधिकारी द्वारा पैसे मांगे जाने पर पीड़ित ने स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो ऊना को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद विजिलेंस ने जाल बिछाकर आरोपी अधिकारी को पकड़ने के लिए प्लान तैयार किया। विजिलेंस योजना के मुताबिक रविवार रात पीड़ित युवक विजिलेंस द्वारा दिए गए करेंसी नोट लेकर आरोपी एएसआई के पास पहुंचा और उसने वह राशि एएसआई को सुपुर्द भी कर दी। इसके तुरंत बाद विजिलेंस की टीम ने हरोली थाने में पहुंचकर अंकिश कुमार द्वारा एएसआई को दिए गए रुपए भी बरामद किए और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल कर ली।