Job vacancies || 10वीं पास युवाओं को विदेशों में मिलेगी नौकरी, दुबई और जापान में नौकरी करने का सुनहरा अवसर

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Job vacancies || दोस्तों अगर आप भी आठवीं 10वीं 12वीं और ग्रेजुएट (graduate ) है तो आपके लिए यहां पर नौकरी का सुनहरा मौका है। हिमाचल प्रदेश की नामी कंपनी इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड शिमला(shimla)  द्वारा पुरुषों और महिलाओं के लिए दुबई में नौकरी का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसमें दुबई में सिक्योरिटी गार्ड (security Guard) के लिए सौ पदों को भर जाना है। सोलर पैनल इंस्टॉलेशन के लिए 80 पदों पर भर्ती (recruitment)की जा रही है। सऊदी अरब के लिए वेयरहाउस के 80 पद, तथा जापान (Japan) के लिए होटल स्टाफ के लिए शेफ, कुक, बेटर और रूम सर्विस के लिए 100 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

हेल्थ डिपार्टमेंट में केयरटेकर एएनएम, जीएनएम,और बीएससी नर्सिंग के लिए भी 100 पद भरे जाने हैं। तो ऐसे में आपके लिए यह मौका आपके लिए यहां पर हो सकता है। इस बारे में  रिक्रूटमेंट ऑफिसर ने बताया कि इच्छुक उमीदवार (candidate ) अपनी सुविधा के अनुसार कंपनी द्वारा करवाए जा रहे कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल को जिला ऊना में होटल सुविधा पैलेस में, 26 अप्रैल को जिला कांगड़ा होटल ओरियन जो की गगल में है वहां पर साक्षात्कार (interview) होंगे।28 अप्रैल को जिला चंबा के होटल ग्रीन हिल बानी लखेत में इसके लिए साक्षात्कार होंगे। साक्षात्कार में आने वाले वाले उम्मीदवार अपने सभी मूल प्रमाण पत्र के साथ सुबह 10:00 बजे साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क (fees) या यात्रा भत्ता कंपनी की तरफ से देय नहीं होगा।

ऑफलाइन होगा आवेदन

 इस संबंध में अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवार (candidate) को आवेदन करने के लिए अपने सभी दस्तावेजों की छाया प्रति साथ में लेकर आना अनिवार्य होगा। और साथ में दो पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर आए। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र मौके पर ही प्रदान किए जाएंगे और जिसे भरने के बाद उम्मीदवार अपने साथ लाए गए दस्तावेजों (documents) की प्रतियां साथ में लगाने के बाद ही साक्षात्कार में भाग ले सकेंगे।

 यह रहेगी शारीरिक वास शैक्षणिक योग्यता

 इन नौकरियों में भर्ती के निम्नलिखित योग्यताएं (qualification ) निर्धारित की गई है। भर्ती अधिकारी ने बताया कि विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं, दसवीं बारहवीं, और ग्रेजुएशन रखी गई है। इसके अलावा  21 से 35 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गई है। सिक्योरिटी गार्ड के लिए आवेदक की लंबाई 5 फुट 7 इंच और वजन 60 किलोग्राम (kilogram) से अधिक होना जरूरी है। आवेदक का  शारीरिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है। साथ ही आवेदन करता के शरीर पर किसी भी प्रकार का विजुअल टैटू नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों (candidate ) का चयन होगा, कंपनी द्वारा 50000 से लेकर 160000 पर प्रति महीना दिया जाएगा। वहीं आवेदकों को प्रशिक्षण के दौरान लगने वाले फीस का विभिन्न श्रेणी के अनुसार फीस का भुगतान कंपनी को करना होगा। जिसकी जानकारी सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को मिलने वाले सिलेक्शन लेटर (selection letter)पर दी जाएगी। इस संबंध में जानकारी के लिए कंपनी के फोन नंबर 94182 17918 पर भी संपर्क कर सकते हैं।