Loksabha election || विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी हेडक्वार्टर के कई चक्कर लगाए, जल्द हमारी टीम में दिखेंगे पप्पू राजा भैया

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Loksabha election || कुल्लू दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर मंडी से बीजेपी प्रत्याशी (bjp candidate) कंगना रनौत ने निशाना साधा. सिमसा में अपने घर के पास जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विक्रम भैया को प्यार से राजा बेटा कहा जाता था, इसलिए वे मुंह फुलाकर बैठ गए। इसके अलावा कुल्लू (kullu) के अटल सदन में कुल्लवी पोशाक में पहुंचीं कंगना ने कुल्लू भाजपा मंडल ( kullu bjp mandal) के भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन में कहा कि विक्रमादित्य दिल्ली के कई चक्कर लगा चुके हैं और अब जल्द ही वह हमारी टीम में नजर आएंगे।

“पप्पू, राजा भैया, राजा बाबू कोई अशोभनीय शब्द नहीं हैं। छोटों के लिए ये शब्द प्यार से कहे जाते हैं। मेरे राजनीति में आने से सबसे ज्यादा दिक्कत विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya singh) को हो रही है। कभी मुझ पर कीचड़ उछालते हैं तो कभी विकास की बात करते हैं।” वह प्रदेश सरकार में मंत्री हैं, उन्हें जनता को जवाब देना चाहिए कि कांग्रेस सरकार ने 15 महीने में लड़ाई-झगड़े के अलावा क्या किया।

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस (congress) की सरकार खराब हो चुकी है। मेरे छोटे विक्रमादित्य हैं ।” भाई, इतना प्यारा नाम दिया फिर भी गुस्सा आया। कंगना ने विक्रमादित्य से सवाल किया कि महिलाओं को 1500 मिले, मोबाइल हेल्थ वैन (mobile health van) चली। बागवानों को उनके हिसाब से मिले फल के दाम? और फिर… मोदी भगवान राम (God Rama) का अंश हैं और मैं राम सेतु की गिलहरी हूं।