Jio New Recharge Plan || Jio का नया रिचार्ज प्लान लॉन्च ! सिर्फ ₹234 में 56 दिनों तक मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Jio New Recharge Plan ||  Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान लांच किया है। इस किफायती Recharge plan को कंपनी ने 234 रुपये की कीमत पर लाया है। इस प्लान में आपको 56 दिनों की वैधता के साथ मुफ्त कॉलिंग और Unlimited Data मिलता है।

आइए जानते है इस प्लान में मिलने वाले सभी फायदों के बारे में

आपको बता दें कि पिछले साल Jio ने भारत 4G फीचर फोन पेश किया था, जिसकी कीमत महज 999 रुपये है। अब कंपनी ने इसी फोन के यूजर्स के लिए 234 रुपये में सबसे सस्ता लांच किया है। इस प्लान में कुल 28GB डेटा यानी रोजाना 500MB डेटा के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited calling) की सुविधा मिलती है। इसके अलावा 28 दिनों के लिए 300 एसएमएस की सुविधा मिलती है। यह Recharge plan 56 दिनों की वैधता के साथ आता है।

आपको ये अतिरिक्त लाभ मिलेंगे :

वहीं कंपनी इस Recharge plan में Jio भारत फोन यूजर्स को JioSaavn और JioCinema का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दे रही है। आपको याद दिला दें कि Jio Bharat के इस 234 रुपये वाले प्लान में पहले Jio भारत फीचर फोन के लिए 123 रुपये महीना और 1234 रुपये सालाना के दो Recharge plan पेश किए गए थे।

विज्ञापन