Dream11 Top winners || Uttarakhand। किसी ने सच कहा है कि इंसान की किस्मत कब जाग जाए ये कोई नहीं जानता है। रातोरात किस्मत राजा को रंक और रंक को राजा बना देती है। Uttarakhand में कुछ इसी तरह रातोरात एक युवक करोड़पति बन गया है। दरअसल युवक Dream11 में अक्सर टीम बनाता था फिर हुआ कुछ ऐसा कि मात्र 39 रुपये लगाने के बाद उसकी किस्मत चमक गई और वह रातोरात करोड़पति बन गया।
हुआ यूं कि Uttarakhand के चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के रैगांव निवासी दीवान सिंह अधिकारी ने दिल्ली के एक होटल में काम करते हैं। विगत 5 अप्रैल 2024 को खेले गए चेन्नई सुपर किंग व हैदराबाद के बीच मैच में युवा दीवान सिंह अधिकारी ने Dream11 में मात्र 39 रुपए लगाए थे। दीवान की किस्मत चमकी और उसने जो टीम बनाई वह Dream11 में पहले नंबर पर आ गई और मात्र 39 रुपये लगाकर देखते ही देखते दीवान एक झटके में रातोरात 2 करोड़ रुपये जीत लिए।
महज चंद रुपयों में दिल्ली के एक होटल में काम करने वाले युवक दीवान जीत पर अब परिवार के साथ ही उनके गांव में Happiness का माहौल है। इस खबर से उनके परिवार व गांव रेगांव में Happiness का माहौल है। रेगांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धन सिंह अधिकारी ने Happiness जाहिर करते हुए बताया कि दीवान पिछले दो साल से अधिक समय से Dream11 में अपनी किस्मत अजमा रहें थे। चेन्नई व हैदराबाद के मैच में दीवान ने Dream11 में मात्र 39 रुपए लगाए थे। जिसमें दीवान की बनी टीम पहले नंबर पर आई और दीवान सिंह अधिकारी ने एक झटके में 2 करोड रुपए जीत लिए। जिसके बाद अब उनकी किस्मत चमक गयी।