Artificial Intelligence || अंबानी-अडानी से मस्क तक, अरबपतियों ने वृंदावन की गलियों में खेली Holi
न्यूज हाइलाइट्स
Artificial Intelligence || जेफ बेजोस AI की मदद से दुनियाभर के टॉप बिलियनेयर्स को वृंदावन की गलियों में होली खेलते हुए दिखाया गया है। बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स को AI ने होली के रंग में कुछ यूं सराबोर किया है। मार्क जुकरबर्ग फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को AI ने होली पर कुछ यूं इमेजिन किया है।
गौतम अडानी अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी को AI ने वृंदावन की गलियों में कुछ इस तरह होली खेलते दिखाया है। वॉरेन बफे बर्कशायर हैथवे के प्रमुख वॉरेन बफे अगर होली के मौके पर वृंदावन में होते तो कुछ इस तरह दिखते। मुकेश अंबानी होली के मौके पर रिलायंस के प्रमुख मुकेश अंबानी को वृंदावन की गलियों में AI ने कुछ इस तरह इमेजिन किया है।
एलन मस्क टेस्ला-स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क अगर होली पर वृंदावन की गलियों में होते तो उनका अंदाज कुछ ऐसा होता। रतन टाटा टाटा ग्रुप के मानद चेयरमैन रतन टाटा को AI ने होली पर कुछ इस तरह विजुलाइज किया है। आनंद महिंद्रा महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को AI ने होली खेलते हुए कुछ यूं इमेजिन किया है। स्टीव बाल्मर दुनिया के अरबपतियों में शुमार स्टीव बाल्मर को AI ने होली खेलते हुए कुछ इस ढंग से इमेजिन किया है।