Road Accident || होली के दिन हिमाचल में दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत, 7 घायल

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Road Accident ||  ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में होली के दिन बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं सात गंभीर रूप से घायल हुए है। हादसे के बाद सभी घायलों को तुरंत उपचार के लिए स्थानीये अस्पताल पहुंचाया हुआ है। हादसा सोमवार दोपहर बाद का बताया जा रहा है। उधर पुलिस को हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डेरा बाबा वडभाग सिंह मैड़ी होली मेला में  यह हादसा पेश आया हुआ है। होली मेला में चरण गंगा स्थल पर उसे समय भगदड़ मच गई। जब पहाड़ी से पत्थर गिरकर श्रद्धालुओं के ऊपर जा गिरा। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। 

मृतकों की पहचान 
मृतकों में बिला ( 25) पुत्र केवल सिंह निवासी रोड़ीकपूर जिला फरीदकोट,  बलबीर चन्द (65) पुत्र वतना राम निवासी फरीदपुर जिला जालंधर शामिल हैं। घायलों को आनन फानन उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया है। घटना कैसे हुई इसका पता लगाने में प्रशासन और पुलिस जुट गई है।

मैड़ी मेला सेक्टर-5 से आए घायलों की सूची

बलबीर सिंह (60) पुत्र वाले राम निवासी निदाना डाकघर खेड़ जिला जिन्द हरियाणा
गोविंद (24) पुत्र बलदेव सिंह निवासी बारणाला
धर्मेंद्र सिंह (40) पुत्र जसपाल सिंह निवासी सोल जिला तरनतारण
हरपाल सिंह (45) पुत्र शेर सिंह निवासी अमृतसर  
बबलू(17) पुत्र लाली निवासी पिंड बराड़ अमृतसर
अंग्रेज सिंह (60) पुत्र मंगल सिंह निवासी भराड़ तहसील अजनला जिला अमृतसर
रघुबीर सिंह (30) पुत्र बिल्लू सिंह निवासी रोड़ी कपुरा जिला फरीदकोट