General Knowledge Quiz || आखिर भारत के किस शहर को “चटोरों का शहर” कहा जाता है? जवाब जाने यहां
न्यूज हाइलाइट्स
General Knowledge Quiz || जैसा कि सभी जानते हैं, वर्तमान में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए आपको इंटरव्यू भी देना होगा और इंटरव्यू में सफल होना होगा। ऐसे में आपको सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। बैंकिंग, रेलवे और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में इनसे जुड़े कई प्रश्न पूछे जाते हैं। आज हम कुछ ऐसे सवालों के जवाब देंगे जिन्हें सुनकर आपको यकीन नहीं होगा या शायद आपने पहले कभी नहीं सुना होगा। जब आप इन सवालों के जवाब जान लेंगे, तो आप आसानी से किसी भी कॉम्पिटेटिव एक्जाम में हर सवाल का जवाब दे पाएंगे:
सवाल – क्या आप जानते है कि आखिर भारत का वो कौन सा राज्य है, जो भाषा के आधार पर स्थापित किया गया था?
जवाब दरअसल, भाषा के आधार पर स्थापित किया जाने वाला भारत का पहला राज्य आंध्र प्रदेश है.
सवाल – बताएं आखिर भारत में अब तक कितनी बार वित्तीय आपातकाल (Financial Emergency) लग चुका है?
जवाब – बता दें कि भारत में अब तक एक बार भी वित्तीय आपातकाल नहीं लगा है।
सवाल – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर भारत के किस शहर को “पीतल नगरी” के नाम से जाना जाता है?
जवाब – बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) शहर को भारत की पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है।
सवाल – बताएं काजीरंगा नेशनल पार्क कहां स्थित है?
जवाब – काजीरंगा नेशनल पार्क भारत के असम राज्य में स्थित है।
सवाल – आखिर दुनिया में वो कौन से 2 देश है, जिनका नाम लेटर ‘A’ से शुरू होता है, पर लेटर ‘A’ पर ख्तम नहीं होता?
जवाब – दरअसल, उन दो देशों का नाम अफगानिस्तान (Afghanistan) और अजरबैजान (Azerbaijan) हैं।
सवाल – आखिर भारत के किस शहर को “चटोरों का शहर” कहा जाता है?
जवाब – दरअसल, मध्य प्रदेश के इंदौर शहर को चटोरों का शहर कहा जाता है।