Himachal Samachar 21-03-2024 || हिमाचल प्रदेश के दिनभर की प्रदे​शिक समाचार || Akashvani Shimla News Bulletin

Himachal Samachar 21-03-2024 || हिमाचल प्रदेश के दिनभर की प्रदे​शिक समाचार || Akashvani Shimla News Bulletin

आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग भ्रामक सूचना की चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। भ्रामक सूचना से लोकतंत्र की प्रक्रिया को क्षति हो सकती है। आयोग ने कड़े दिशा-निर्देश जारी करते हुए सभी हितधारकों से जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार करने और सतर्क रहने का आग्रह किया है।