Meera Chopra Wedding || प्रियंका चोपड़ा की बहन बनीं दुल्हन, Meera Chopra ने शेयर की तस्वीरें
न्यूज हाइलाइट्स
Meera Chopra Wedding || मीरा चोपड़ा बनीं दुल्हन मीरा चोपड़ा और रक्षित केजरीवाल ने जयपुर में ट्रेडीशनल तरीके से शादी कर ली है । बेहद खूबसूरत दिखा नवविवाहित जोड़ा मीरा चोपड़ा ने अपनी शादी के लिए लाल लहंगा तो रक्षित केजरीवाल ने व्हाइट शेरवानी और मैचिंग साफा पहना हुआ है।
लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत दिखीं मीरा चोपड़ा ने मीरा चोपड़ा ने खुशनुमा अंदाज में अपनी मेहंदी दिखाती हुई तस्वीरें फ्लान्ट की हैं।
मीरा ने शेयर की शादी की तस्वीरें मीरा ने अपनी पोस्ट में लिखा, Forever now in happiness, fights, laughter, tears and lifetime of memories ♥️♥️Har Janam Tere Sath मीरा चोपड़ा ने हाल ही में प्री वेडिंग लुक दिखाया था। मीरा चोपड़ा सिल्वर लहंगा चोली में बेहद खूबसूरत दिख रहीं थी। मीरा चोपड़ा के फैंस ने दी बधाइयां मीरा चोपड़ा के फैंस ने रक्षित केजरीवाल के साथ शादी के लिए शुभकामनाएं दी है। इंस्टाग्राम पर मीरा को 5 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
विज्ञापन