WHAT A SHOT SARFARAZ || सरफराज ने खेला सूर्या जैसा शॉट, लड़ने लगा अंग्रेज गेंदबाज, पत्नी का रिएक्शन VIRAL
न्यूज हाइलाइट्स
WHAT A SHOT SARFARAZ || भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड की टीम पहले दिन 218 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने भी शानदार खेल दिखाया दिखाया. रोहित शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) ने शतक जड़े. वहीं मुकाबले में सरफराज खान ने भी अपना तीसरा टेस्ट अर्धशतक जड़ा, उन्होंने अपनी पारी के दौरान कई शानदार शॉट खेले. एक शॉट तो उन्होंने सूर्यकुमार यादव स्टाइल वाला खेला, सूर्या रैम्प शॉट के लिए जाने जाते हैं. यह शॉट खेलने के बाद उनसे अंग्रेज गेंदबाज मार्क वुड बहस करने लगे.
भारतीय पारी के 76वें ओवर में यह घटना दूसरी गेंद के बाद हुई. मार्क वुर्ड को अपनी गेंद पर यह शॉट काफी नागवार गुजरा, इस पर वो नाराज हो गए. इस दौरान सरफराज की पत्नी भी इस शॉट पर काफी खुश हुईं. वहीं सरफराज ने इस सीरीज का तीसरा अर्धशतक जड़ा, वह 56 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. वहीं सरफराज ने पचासा जड़ने के बाद फ्लाइंग KISS दी. इस पर उनकी पत्नी रोमाना जहूर का रिएक्शन देखने लायक था. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में यानी राजकोट में सरफराज खान का डेब्यू हुआ था. सरफराज ने राजकोट मैच की दोनों ही पारियों में सरफराज ने दो अर्धशतक बनाए थे, पहली पारी में उन्होंने 62 और दूसरी पारी में 68 नॉट आउट रन बनाए.
WHAT A SHOT, SARFARAZ ?
– He is taking down Mark Wood…!!!pic.twitter.com/XU6ccn6lGf
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 8, 2024
इस तरह सरफराज चौथे ऐसे भारतीय बन गए, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच की दोनों ही पारियों में अर्धशतक बनाए हों. सरफराज से पहले दिलावर हुसैन, सुनील गावस्कर और श्रेयस अय्यर ही डेब्यू में ऐसा कर सके थे. सरफराज खान के डेब्यू के दौरान उनके पिता नौशाद खान और पत्नी रोहाना जहूर भावुक हो गए थे.
WHAT A SHOT, SARFARAZ ?
– He is taking down Mark Wood…!!!pic.twitter.com/XU6ccn6lGf
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 8, 2024