Himachal Government Job Recruitmen || हिमाचल में एक्साइज इंस्पेक्टर सहित इन पदों पर निकली भर्ती, आज के बाद ऑनलाईन आवेदन शुरू

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal Government Job Recruitmen ||  हिमाचल राज्य कर एवं उत्पाद शुल्क, स्टेट टैक्सेशन एंड एक्सइज (state texation and excise) विभाग में उत्पाद एवं कराधान निरीक्षक एक्साइज एंड टैक्सेशन इंस्पेक्टर (taxation inspector) के 35 पद नियमित तौर पर भरे जाएंगे। वहीं कॉर्पोरेशन (corporation) में इंस्पेक्टर ऑडिट के पांच पद कॉन्टैक्ट बेस पर भरे जाएंगे। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा इन पदों को एचपी सबोर्डिनेट ऑनलाइन सर्विसेज ग्रुप (HP subordinate online services group) के परीक्षा 2023 यानी कि एचपी सबोर्डिनेट एलाइड सर्विसेज ग्रुप सी एग्जामिनेशन (group c examination ) 2023 के तहत भरा जाएगा। इसको लेकर आयोग ने प्रक्रिया पहले से ही शुरू कर दी थी।

ऑनलाइन विंडो (online window) 6 मार्च 2024

इन पदों के चलते ऑनलाइन विंडो (online window) 6 मार्च 2024 से दोबारा खोली गई है। आवेदक 27 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन (online apply) कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (hppsc) ने इलेक्शन कानूनगो (kannongo) और एक्सटेंशन ऑफिसर (extension officer) के 24 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है यह पद एचपी सबोर्डिनेट ऑनलाइन सर्विसेज ग्रुप सी परीक्षा (HP subordinate online services group c examination) 2023 के माध्यम से भरे जा रहे हैं।  

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2024 थी। अब आयोग को हिमाचल राज्य एवं उत्पाद शुल्क विभाग से एक्साइज इंस्पेक्टर ( sub inspector) के 35 पद और सहकारिता विभाग से इंस्पेक्टर ऑडिट के 5 पद प्राप्त हुए हैं आयोग अतिरिक्त 40 पद भी एचपी सबोर्डिनेट (HP subordinate) अलाइड सर्विसेज ग्रुप सी परीक्षा 2023 के माध्यम से भरने जा रहा है। जो उम्मीदवार (candidate ) एचपी सबोर्डिनेट लाइट सर्विसेज ग्रुप सी परीक्षा 2023 के लिए पहले या आवेदन कर चुके हैं उन्हें दोबारा आवेदन (again apply) करने की आवश्यकता नहीं है।