7th Pay Commission || इस तारीख को होगा महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान 50% हो जाएगा डीए

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

7th Pay Commission || जो कर्मचारी केंद्र सरकार(center government) में काम करते हैं उन्हें इस महीने अयोजिय होने होली से पहले (before Holi) एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। क्योंकि केंद्र सरकार (center government) के कर्मचारियों को इस होली से पहले महंगाई भत्ते में चार फीसदी की अच्छी बढ़ोतरी मिलने की संभावना (possibility) है। सरकार महंगाई भत्ते(  Dearness Allowance) और महंगाई राहत दोनों में बढ़ोतरी (increament ) करने पर विचार कर रही है। सरकार साल में दो बार जनवरी महीने( month of January ) और जुलाई महीने month of July ) में महंगाई भत्ता बढ़ती है। अगर मीडिया  रिपोर्ट (media reports) से मिली खबरों की माने तो यह महंगाई भत्ता इस साल की होली से बढ़ सकता है। 

क्या इस तारीख को होगा ऐलान || 7th Pay Commission ||

सरकार की कैबिनेट बैठक (cabinet meeting) 20 मार्च को होनी चाहिए और हो सकता है 20 मार्च को ही इसके लिए बैठक में इस तरह का ऐलान किया जा सकता है। होली से पहले कैबिनेट के बैठक में महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) पर कोई फैसला हो सकता है। अक्सर आमतौर हर साल में दो बार डीए रिवाइज (revised) कया जाता है जनवरी और जुलाई महीने में दिए बढ़ोतरी में घोषणा मार्च 2024 में होली से पहले होगी तो मार्च में जबरदस्त सैलरी आने की संभावना कर्मचारियों के बीच जगी है।

मिलेगा 2 महीने का डीए एरियर || 7th Pay Commission ||

 कुछ समय बाद सरकार की कैबिनेट बैठक होने वाली है।  होली से पहले मार्च में सरकार पहले डी ए (da) को बढ़ा सकती है।  सरकार अगर ऐसा करती है तो मार्च की सैलरी (salary of March month) में 2 महीने का डीए भी आएगा। दिए में चार फीस (four parcent) दिए की बढ़ोतरी और 1 डीए की यह बढ़ोतरी एक मार्च से लागू मानी जाएगी । मार्च की सैलरी (salary ) में जनवरी और फरवरी का 2 महीने का  एरिया (arier) भी मिलेगा। अभी डीए 40 फ़ीसदी के दर से मिलता है मार्च से यह 50 फ़ीसदी हो जाएगा।

करीब एक करोड़ कर्मचारियों और पेंशनरों को होगा फायदा || 7th Pay Commission ||

 केंद्र सरकार के फैसले से तकरीबन 48.67 लाख केंद्र सरकार (center government) के कर्मचारियों (employees) और 95 लाख पेंशनरों को फायदा होगा। इससे पहले अर्ध सैनिक बल में शहीद ग्रुप सी और गैर राजपूत ग्रुप डी के अधिकारियों को दिवाली बोनस (Diwali bonus) को सरकार की तरफ से मंजूरी दी गई थी। केंद्र सरकार के कर्मचारियों का डीए ( da) देश की महंगाई पर आधारित है यदि महंगाई दर अधिक है तो डीए में बढ़ोतरी (increment ) होने की संभावना है। इस तरह से देश के करोड़ों कर्मचारियों  (employees) को इसका फायदा होने वाला है।