Himachal Government Announcement || हिमाचल के हजारों दैनिक वेतनभोगियों को सुक्खू सरकार का बड़ा तोहफा, दरों को किया संशोधित
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal Government Announcement || हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार (congress government) ने हजारों दैनिक वेतनभोगियों व अंशकालिकों (partime worker) को उनकी मजदूरी (vages) बढ़ा कर बड़ा तोहफा दिया है। विभिन्न श्रेणियों(different catagory) के दैनिक वेतनभोगियों (daily wages) सहित अंशकालिकों की दैनिक मजदूरी की दरों को सरकार (government) ने संशोधित किया है। यह नई दरें 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी मानी जाएंगी। सरकार के इस निर्णय (decision ) के संबंध में सोमवार को वित्त विभाग की ओर से अधिसूचना (notification) जारी कर दी गई है।
अंशकालिकों को 1 अप्रैल 2024 से 50 रुपये प्रति घंटे तक संशोधित (amendment) किया गया वेतनमान मिलेगा।। प्रदेश के अनुसूचित जनजातीय क्षेत्रों में दैनिक वेतनभोगियों और अंशकालिकों को संशोधित दैनिक वेतन पर 25 फीसदी (25 percent) वृद्धि दी जाएगी। ये दरें विभिन्न सरकारी विभागों (government department) में काम करने वाले दैनिक वेतनभोगियों, अंशकालिकों पर लागू होंगी।
वहीं, सार्वजनिक उपक्रम, विश्वविद्यालय (University) ,स्वायत्तता संस्थान, बोर्ड संसाधनों (institutions) की उपलब्धता पर सरकार के निर्णय को लागू कर सकेंगे। सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के हज़ारों वेतनभोगियों और अंशकालिक लोगों को फायदा होगा। प्रदेश सरकार इस समय प्रदेश के लोगों की बेहतरी और विकास (development) के लिए काम कर रही है।