IT Raid on Tobacco || तंबाकू व्यापारी के घर छापेमारी में मिला सालों पुराना प्रिया स्कूटर, सभी के नंबर हैं 4018, क्या है कहानी?

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

IT Raid on Tobacco ||  तम्बाकू (tobacco ) और शराब (liquor ) जैसे उत्पादों को बेचकर करोड़ो रूपये कमाए हैं।  इस व्यापार में कुछ ऐसे लोग हैं जो करोड़ों नहीं बल्कि अरबों रुपए कमाते हैं और बाद में सरकार (government) की नजर में आ जाते हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं , जैसे कि टैक्स (tax) न भरना, सरकार के नियमों (government rules) की अवहेलना (violation) करना जिस वजह से सरकार इन तंबाकू और शराब व्यापारियों ( businessman) पर शिकंजा कसने के लिए कई कारगर  कदम उठाती है।

ऐसा ही मामला है बंशीधर तंबाकू कंपनी के मालिक का। बंशीधर तम्बाकू (banshidhar tobacco) मालिक के घर हुए छापेमारी में करोड़ों की गाड़ियां मिली हैं। हैरत की बात यह है कि इन गाड़ियों का नंबर 4018 है। इसी बीच एक स्कूटर (scooter) भी मिला है जो सालों पुराना है, उसका नंबर भी 4018 ही है। लेकिन इसके पीछे क्या कोई कहानी है इसके बारे में जानना बेहद जरूरी (important ) है।

यह जो वयापारी है यह कानपुर (  kanpur) का है। कानपुर के तंबाकू व्यापारी केके मिश्रा के यहां इनकम टैक्स विभाग(income tax department) की टीम ने गुरुवार को छापा मारा। इस छापेमारी में आयकर विभाग (income tax department) ने करोड़ों रुपये कैश, कई लग्जरी गाड़ियां, (luxury cars) डायमंड जड़ित घड़ियों को भी जब्त किया गया है। इन गाड़ियों में रॉल्स रॉयस , पोर्श, फरार, मैक्लरेन इत्यादि गाड़ियां शामिल हैं। इस छापेमारी (raid) में आयकर विभाग को एक गाड़ी और मिली है। इन सभी गाड़ियों का नंबर 4018 है। लेकिन सवाल ये है कि आखिर क्यों इन सभी गाड़ियां का नंबर 4018 है। क्या इसके पीछे कोई कहानी (story) है। बिल्कुल इसके पीछे एक कहानी तो जरूर है। 

तंबाकू व्यापारी के घर पर मिला प्रिया स्कूटर

इस तंबाकू व्यापारी के घर छापेमारी के दौरान जहां कई महंगी (costly ) और लग्जरी (luxurious) गाड़ियां मिलीं, वहीं एक बजाज का प्रिया स्कूटर भी मिला। आज भी तंबाकू व्यापारी (tobacco businessman) के घर छापेमारी जारी है। बंशीधर तंबाकू कंपनी के मालिक केके मिश्रा के दिल्ली स्थित बंगले में 50 करोड़  (50 crores) से अधिक की कीमत की गाड़ियां मिलीं। लेकिन गाड़ियों के साथ आयकर विभाग को एक प्रिया स्कूल (Priya scooter) भी मिला। ये स्कूटर काफी पुराना है, लेकिन कंपनी के मालिक ने  आज तक भी उसे संभालकर रखा है। जब लग्जरी गाड़ियों की तस्वीरें इंटरनेट ( internet) पर वायरल हुई तो लोगों ने पाया की सभी गाड़ियां का नंबर 4018 है।जिस बात को जानने के लिए तस्वीर देखने वाला हर शख्श उत्सुक है।

क्या है प्रिया स्कूटर के पीछे की कहानी

तम्बाकू कंपनी मालिक के आवास से जो प्रिया स्कूटर बरामद (scooter recover) हुआ है, उसका नंबर भी 4018 है। बता दें कि ये स्कूटर उस वक्त का है जब कंपनी के मालिक केके मिश्रा (kk mishra ) का बिजनेस अपने शुरुआती दौर में था। तम्बाकू मालिक (tobacco owner) अपने संघर्ष के दिनों में प्रिया स्कूटर पर घूमा करते थे, जिसे उन्होंने उस समय खरीदा (buy) था। परिवार के मुताबिक (according to family)यह स्कूटर उनके लिए काफी लकी साबित हुआ है। यही कारण है कि करोड़ों रुपये की गाड़ी होने के बावजूद भी उन्होंने इस स्कूटर को सजाकर रखा गया है। यही नहीं ये स्कूटर पूरी तरह सही-सलामत है। यहां तक की उसकी पॉलिश (polish) और सिल्वर (silver ) कोटिंग भी दोबारा कराई गई है ताकि स्कूटर एकदम नया (new) दिखे।