GK Questions || ऐसी कौन सी चीज है, जिसे हम पका तो सकते है लेकिन खा नहीं सकते है?
न्यूज हाइलाइट्स
GK Questions || सोशल मीडिया पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (GK Questions) क्विज (GK Quiz) और पजल (Interesting Puzzle) वायरल हो रहे हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू (IAS Interview Questions) और परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं। यह प्रश्न रोचक होने के कारण आम लोग भी इन्हें जानना चाहते हैं। जबकि कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जिनका जवाब तो सबको पता ही होना चाहिए।
बैतूल अपडेट द्वारा हर बार प्रयास किया जाता है कि आपको नई-नई जानकारी और प्रश्नों से अवगत कराया जाए ताकि आप हमेशा उच्च ज्ञान प्राप्त कर सकें।
प्रश्न. ऑयल इंडिया लिमिटेड कहाँ में अपना पहला ‘वैश्विक सहयोगी रोड शो’ आयोजित करेगा?
उत्तर: अबू धाबी
प्रश्न. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने किसकी शुरुआत की है?
उत्तर: राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन
प्रश्न. कहाँ में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मस्जिद का उद्घाटन हुआ है?
उत्तर: अल्जीरिया
प्रश्न. कहाँ में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मस्जिद का उद्घाटन हुआ है?
उत्तर: अल्जीरिया
प्रश्न. भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्पेसपोर्ट कहाँ में बनाया जाएगा?
उत्तर: तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले के कुलसेकरपट्टिनम
प्रश्न. किस तिथि को ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस‘ मनाया गया?
उत्तर: 28 फरवरी
प्रश्न. भारतीय-अमरीकी मूल के किस कम्प्यूटर इंजीनियर और प्रोफेसर को टेक्सास के सर्वोच्च अकादमिक पुरस्कार “एडिथ और पीटर ओ’डॉनेल” से सम्मानित किया गया है?
उत्तर: अशोक वीरराघवन
प्रश्न. हाल ही में समाजवादी पार्टी के किस सांसद का 94 वर्ष की आयु में निधन हुआ है?
उत्तर: शफीकुर्रहमान बर्क
प्रश्न. कौन पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी हैं?
उत्तर: मरियम नवाज
प्रश्न. हाल ही में किसने उत्तर प्रदेश के कानपुर में दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा गोला बारूद और मिसाइल कॉम्प्लेक्स लॉन्च किया है?
उत्तर: अदाणी ग्रुप
आज के सवाल का जवाब (GK Questions)
जवाब – खयाली पुलाव ही वो चीज है, जिसे हम पका तो सकते है लेकिन खा नहीं सकते।