Best Poco C65 Smartphone || गरीबों के लिए आया धाकड़ Poco C65 स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेगा कमाल का फीचर्स, जाने कीमत और फीचर्स

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Best Poco C65 Smartphone ||  आज के समय में  कोई ऐसा व्यक्ति (individual) नहीं होगा जिसके पास स्मार्टफोन (smartphone ) नहीं होगा। आज का समय कुछ ऐसा है कि बिना फोन के कोई भी नहीं रह सकता और बिना फोन (without  phone)nके कुछ भी करने की कल्पना भी नहीं की जा सकती। क्योंकि इंटरनेट (internet)!का जमाना है ऐसे में आप फोन के माध्यम से कई कार्य कर सकते हैं। 

 अगर आप भी फोन खरीदने (buy a phone) के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर (news)  आपके लिए है, Poco C65 एक शानदार मोबाइल फोन है, जो तीन अलग-अलग वेरिएंट (different varients)nमें उपलब्ध है, जिसमें हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है, जो एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system) पर कार्य करता है। इस आर्टिकल में आपको पोको C65 फोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा आप फोन के प्राइस के बारे में भी जान सकते हैं।

Poco C65 Smartphone Full Specifications And All Features 

पोको के इस मोबाइल फोन (mobile phone) का डायमेंशन 168.00 × 78.00 × 8.09mm का है, जो 1600 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन (resolution) के साथ आता है। इस स्मार्टफोन को Pastel Blue, Matte Blue कलर ऑप्शन (colour options) के साथ लांच किया जा चुका  है।

 Display –  पोको कम्पनी का यह मोबाइल फोन 90Hz रिफ्रेश रेट (refresh rate) के साथ एचडी प्लस Resolution Standard को सपोर्ट करने की क्षमता (capacity) रखता है, जिसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले (display) दिया गया है। 

Camera –  Poco C65 मोबाइल फोन में 8 मेगापिक्सल (megapixel) का फ्रंट कैमरा दिया गया है तथा फोन के रियर साइड  में 2 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। 

Processor – Poco C65 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो (media tech  holeo) G85 Octa Core प्रोसेसर मॉडल दिया गया है।

RAM And ROM – Poco C65 मोबाइल (mobile ) फोन में 4GB, 6GB, 8GB रैम वेरिएंट (varient) दिया गया है, वहीं स्टोरेज की बात करें, तो यह फोन 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज (gb storage) में उपलब्ध है।

Battery – 5000mAh की क्षमता वाली बैटरी के साथ Poco C65 स्मार्टफोन को लांच किया गया है, जिसे फुल चार्ज करने पर यह पूरे दिन कार्य कर सकता है।

विज्ञापन