WhatsApp Tips || बिना किसी दूसरे एप की मदद लिए चैट को ऐसे करें लॉक, बहुत ही आसान है सेटिंग

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

WhatsApp Tips || WhatsApp का दुनिया में ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग एप है (most used messaging app in the world)। इसका इस्तेमाल आज किसी आधिकारिक ई-मेल(official email) की तरह हो रहा है। ऑफिस से लेकर दोस्ती-यारी तक के काम WhatsApp के जरिए हो रहे हैं। WhatsApp का इस्तेमाल (use)हम कई बार बेहद ही निजी शेयर करने के लिए(share very personal things) भी करते हैं। ऐसे में व्हाट्सएप एप की सिक्योरिटी बहुत जरूरी है। पहले लोग थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल WhatsAp को लॉक करने के लिए कर रहे थे, लेकिन अब आप व्हाट्सएप के फीचर की मदद से किसी एक चैट या ग्रुप के चैट को लॉक कर सकते हैं। आइए जानते हैं…

WhatsApp चैट को कैसे लॉक करें?

WhatsApp को दो तरीके से लॉक कर सकते हैं(you can lock WhatsApp in two ways) पहला तरीका frist way is) यह है कि आप पूरे एप को ही लॉक (lock) कर दें और दूसरा तरीका (second way is) यह है कि सिर्फ किसी खास चैट को लॉक किया जाए। यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है (This feature is available for both Android and iOS)|

किसी एक चैट को कैसे लॉक करें?

जिस भी कॉन्टेक्ट की चैट को आप लॉक करना चाहते हैं उसे ओपन करें।(Open the chat of any contact you want to lock) 
अब नाम पर टैप करें और नीचे की ओर स्क्रॉल (scroll) करें।
इसके बादद आपको नीचे की ओर chat lock का ऑप्शन दिखेगा।
चैट लॉक पर क्लिक करके आप चैट को लॉक कर सकते हैं।(You can lock the chat by clicking on chat lock)

WhatsApp एप को बिना किसी थर्ड पार्टी एप कैसे लॉक करें?

  • WhatsApp को ओपन करें और सेटिंग में जाएं।(Open WhatsApp and go to Settings)
  • अब सेटिंग में प्राइवेसी (privacy)के विकल्प पर क्लिक करें।
  • उसके बाद स्क्रीन लॉक के विकल्प पर क्लिक करें।( After that click on the screen lock option)
  • इसके बाद आपसे पैटर्न या फेस आईडी का ऑप्शन पूछा जाएगा।
  • अपनी सुविधानुसार दोनों में से किसी भी एक विकल्प को चुनें।(Choose any one of the two options as per your convenience)

विज्ञापन