Himachal News || हिमाचल में सुक्खू की कुर्सी पर मंडराया खत्तरा, विधायकों को नाराज करना पड़ा भारी
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal News || चुनाव आयोग ने बीमार चिंतपूर्णी विधायक सुदर्शन बबलू का वोट केंसिल कर दिया है। भाजपा नेता हर्ष महाजन इससे चुनाव जीता है। हिमाचल प्रदेश में एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए हुआ बहुचर्चित चुनाव इससे पहले समाप्त हो गया था। कांग्रेस और भाजपा दोनों को 34-34 वोट मिले थे। भाजपा ने चिंतपूर्णी के विधायक सुर्दशन बबलू के वोट पर आपत्ति जताई थी । क्योंकि उसे शिमला तक लाने के लिए कांग्रेस के मुख्यमंत्री सुक्खू द्वारा सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल किया हुआ था। ऐसे में अब भाजपा के विजेता मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से इस्तीफे की बात कर रहे है।
हर्ष महाजन राज्यसभा चुनाव जीते
• 34-34 मतों मुक़ाबला था बराबर, लॉटरी से जीते बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन
• राज्यसभा की सीट के अभिषेक से चूक गए डॉ. सिंघवी#RajyasabhaElection2024 pic.twitter.com/Hkb2IjHZNr
— Ankush Dobhal?? (@DobhalAnkush) February 27, 2024
अगर शर्म है तो सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए || हर्ष महाजन
हिमाचल में राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद हर्ष महाजन ने कहा कि कांग्रेस की सरकार अपना बहुमत खो चुकी है. अगर शर्म है तो सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए. क्या बीजेपी यहां सरकार बनेगी, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये पक्की बात है. उन्होंने दावा किया कि राज्य में कांग्रेस की सरकार गिरनेगी और बीजेपी की सरकार बनेगी.