Himachal Samachar 25-02-2024 || हिमाचल प्रदेश के दिनभर की प्रदे​शिक समाचार || Akashvani Shimla News Bulletin

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal Samachar 25-02-2024 || हिमाचल प्रदेश के दिनभर की प्रदे​शिक समाचार || Akashvani Shimla News Bulletin

हिमाचल प्रदेश सूचना एवं प्रसारण विभाग शिमला (Himachal Pradesh Information And Broadcasting Department Shimla) की ओर से जारी हिमाचल बुलेटिन में आपको प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों वह प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) की अगुवाई में लिए गए बड़े फैसलों को विस्तार से बताया जाएगा। 

Himachal Samachar 25-02-2024 ||

 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं से लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान की अपील की है। आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि जितनी अधिक संख्या में युवाओं की मतदान प्रक्रिया में भागीदारी होगी, देश के लिए परिणाम उतने ही लाभकारी होंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की अत्यंत प्रसन्नता है कि निर्वाचन आयोग ने मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान शुरु किया है।