Bank Holidays || बैंक होलीडेज मार्च 2024 मार्च में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Bank Holidays March 2024 ||  मार्च का महीना शुरू होने के लिए कुछ ही दिन बाकी बचे हैं और मार्च महीना (march month) जल्द शुरू होने वाला है।  मार्च 2024 में पूरे 14 दिन बैंक बंद (bank close ) रहेंगे। इसलिए आप भी समय रहते अपना बैंक का काम निपटाट लें। इन 14 दिनों की छुट्टियों में सभी रविवार दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी भी शामिल है। यानी की साप्ताहिक छुट्टियों (weekly holidays) के अलावा बैंक त्योहारों के कारण बैंक 8 दिन बंद रहेंगे। देश में सभी राज्यों एक साथ बैंक 14 दिन बंद नहीं रहेंगे। यह छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन में तय होती है बैंक वहीं बंद रहेंगे जहां छुट्टियां घोषित(holidays announcement) होंगी।

मार्च 2024 में है कई त्यौहार || Bank Holidays March 2024 ||

मार्च 2024 के महीने में महाशिवरात्रि, होली, गुड फ्राइडे जैसे त्योहार (festival ) हैं। जिनके कारण बैंक बंद रहेंगे। यदि आपके पास बैंक से जुड़ा कोई काम शेष रहता है तो आप छुट्टियों की लिस्ट को देखकर उसे समय रहते पूरा कर लें। जब बैंक छुट्टियों के कारण बंद रहेंगे तब ग्राहक ऑनलाइन बैंकों की सर्विस (service) का इस्तेमाल कर पाएंगे।

अगर फरवरी में आपको भी बैंक जाना है तो पहले बैंकों की छुट्टियां लिस्ट जरूर जान लें और अपना वितीय कामकाज (work ) निपटा लें,इसके अतिरिक्त आप इन छुट्टियों के हिसाब से आप अपना काम काज तय कर सकते हैं और समय से पहले अपना बैंक का काम निपटा  कर बिना किसी परेशानी के रह सकते हैं।