BREAKING NEWS || CM योगी के फ्लीट के आगे चल रही एंटी डेमो गाड़ी का एक्सीडेंट, पुलिस कर्मीयों सहित 11 घायल
न्यूज हाइलाइट्स
लखनऊ || सीएम योगी की फ्लीट बोलेरो लखनऊ के अर्जुनगंज में अनियंत्रित हो गई। वह अनियंत्रित होकर कई वाहनों से टकरा गई। कई आम आदमी और पुलिसकर्मी इस हादसे में घायल हो गए हैं। घायल लोगों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर-डीएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। मौके पर पुलिस कमिश्नर, डीजीपी प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव ग्रह संजय प्रसाद भी उपस्थित हैं। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में सवाल 5 पुलिसकर्मी और 6 सिविलियन घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया है.
खबर अपडेट की जा रही है…
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, सीएम की फ्लीट में चल रही एंटी डेमो गाड़ी के सामने कोई एक कुत्ता आ गया था। एंटी डेमो गाड़ी की रफ़्तार तेज होती है। एक जीव को बचाने की कोशिश में फ्लीट वाली गाड़ी की कार से टक्कर हो गई। अचानक हुई टक्कर में किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। तीन बच्चों, 6 पुलिसवालों सहित कुल 11 लोग गंभीर घायल हो गए।