Himachal News || हिमाचल की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, CM सुक्खू इस दिन शुरू करेगें इंदिरा गांधी महिला सम्मान निधि योजना का शुभारंभ

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal News || प्रदेश के मुख्यमंत्री (chief minister) सुखविंद्र सिंह सुक्खू 25 फरवरी को लाहौल के एक दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री केलांग में आयोजित होने वाले शरद उत्सव का शुभारंभ (inogration) करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री केलांग में  इंदिरा गांधी महिला सम्मान निधि योजना  की शुरुआत करेंगे। इसके तहत पात्र महिलाओं को  हर महीने 1500-1500 रुपये मिलेंगे। मुख्यमंत्री सवा दो घंटे के प्रस्तावित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों के 70.11 करोड़ रुपये के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

मख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के लाहौल दौरे से प्रशासनिक  ( administrative) तौर पर पूरी तैयारी की जा चुकी है। वहीं लाहुल घाटी के लोगों में विकास से संबंधित कई अहम घोषणाएं होने की उम्मीद जगी है।  घाटी के लोगों का कहना है लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री लाहौल-स्पीति (lahul Spiti) के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री रविवार सुबह शिमला (Shimla ) के अनाडेल हेलीपैड से 9:55 पर रवाना होंगे और 10:55 पर स्तींगरी हेलीपैड में उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा। वहां से सड़क मार्ग होते हुए 11:15 बजे मुख्यमंत्री पुलिस ग्राउंड केलांग पहुंचेंगे। स्टिंग्री हेल्पेड समेत लाहौर में जगह-जगह मुख्यमंत्री का स्वागत (welcome )किया जाएगा और उनके स्वागत के लिए लोगों ने तैयारी करके रखी है