Sunny Deol और Shahrukh Khan क्यों थे एक दूसरे की जानी दुश्मन, सनी देओल ने कही जो बात, उससे सभी को ले लेना चाहिए सबक
Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स
Sunny Deol And Shahrukh Khan || सनी देओल ऑन शाहरुख खान दोनों ही इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार्स माने जाते हैं लेकिन दोनों ने ही 16 साल एक दूसरे से बात नहीं की । लेकिन दुश्मनी की यह दीवार उसे दिन गिरी जब ग़दर 2 की सक्सेस पार्टी में सनी ने शाहरुख को भी इनवाइट किया और किंग खान ने अपनी बिजी शेड्यूल से वक्त निकाल कर इस इवेंट को अटेंड किया दोनों गले मिले और सारे गिले वही दूर हो गए । लेकिन यह सवाल होगा कि आखिर 16 साल पहले इन दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ था जिसकी वजह से यह दोनों जानी दुश्मन बन गए थे जानते हैं
सनी और शाहरुख में नाराजगी का दौरा 1993 में शुरू हुआ जब दोनों ने एक साथ यश चोपड़ा की दर सुनती थी सनी फिल्म थे लेकिन नेगेटिव रोड में होने के बाद भी शाहरुख खान ने फिल्म की सारी लाइव लाइट ले दी थी । इसी वजह से उनके बीच खड़ा शुरू हो गए मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में एक सीन में शाहरुख को ज्यादा लाइमलाइट देने की वजह से सनी और यश चोपड़ा के बीच हो गई थी । इस फिल्म के बाद शाहरुख और सनी ने कई सालों तक बात नहीं कि । उसके बाद एक इंटरव्यू में सनी ने कहा था कि उन्हें नहीं पता की फिल्म में सारा फोकस निगेटिव करेक्टर पर है
हाल ही में सनी ने एक इंटरव्यू में शाहरूख से अनबन की बात ना करी है उन्होंने इस पर खुलकर बात की है और कहा है कि अब सब ठीक है वह सब जवानी की पुरानी बातें हैं जिन्हें अब जाने देना चाहिए यह सब अब मायने नहीं रखता सनी के मुताबिक अब अपनी जिंदगी को बेहतर तरीके से जी रहे हैं । जो सबसे ज्यादा जरूरी है इसी के साथ सनी बोले हमारे बीच एक एक्टर की तौर पर वक्त के साथ-साथ कई बातें होती है । लेकिन जैसे-जैसे वक्त बिता है हम समझदार हो जाते हैं । हम सब काफी बदल चुके हैं वक्त सब ठीक कर देता है अब सब जिंदगी में आगे बढ़ चुकी है ।
विज्ञापन