Driver Less Cars || बिना ड्राइवर चलेगी गाड़ी! क्या भारत आ रही हैं ड्राइवरलेस कारें? मुंबई की कंपनी अगले साल करेगी लॉन्च
न्यूज हाइलाइट्स
Driver Less Cars || क्या आपने कभी सोचा है कि बिना ड्राइवर (without driver) के गाड़ी चले और आप गाड़ी में सफर कर रहे हो है ना यह बेहद ही रोमांचित करने वाली बात जी हां अब यह बात बिल्कुल सच साबित होने वाली है देश में इस गाड़ी की ड्राइव टेस्टिंग (drive testing) होने वाली है। हमेशा टेक्नोलॉजी और ग्रीन एनर्जी (green energy) जैसे अंतररष्ट्रीय मुद्दों पर बात करने वाले केंद्रीय सड़क परिवहन और राज्य राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी ड्राइवरलेस कारों (driverless cars) की कई बार खिलाफत भी की है । इसी बीच पुणे में एक टोयोटा RAV4 कार LiDAR आर सिस्टम के साथ सपोर्ट की गई है। जिसे लेकर संभावना जताई जा रही है कि सेल्फ ड्राइविंग कारों की टेस्टिंग जल्द ही देश में हो सकती है।
भारतीय ऑटो सेक्टर तेजी से लगातार अपडेट हो रहा है। पेट्रोल डीजल (petrol diesel) से आगे बढ़ते हुए सीएनजी उसके बाद इलेक्ट्रिक कारों (electric cars) तक आ पहुंचा है। अलग-अलग फ्यूल से चलने वाली कारों के लिए भारत एक बहुत बड़ा बाजार है , ऐसे में ड्राइवर लेस कारों के लिए भारत बहुत बड़ा बाजार साबित हो सकता है। भारतीय बाजार (Indian market) अब एक नई तैयारी में जुट हुआ नजर आ रहा है और इसकी बहुत संभावना है कि आने वाले कुछ समय में आपको सड़कों पर बिना ड्राइवर के कारण दौड़ती हुई नजर आएगी ।
यह हम बात कर रहे हैं ड्राइवरलेस कारों की। मीडिया रिपोर्ट्स (media reports) के अनुसार टोयोटा की एक ऐसी कर की तस्वीर (picture) सामने आई है और इस तस्वीर के आने के बाद यह कयास बड़ी तेजी से लगाए जा रहे हैं कि यह ड्राइवरलेस कारों की टेस्टिंग हो रही है । बड़ी दिलचस्प बात यह है की टेस्टिंग मॉडल (testing modal) पर ऑटोमेटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया का स्टीकर भी लगा हुआ है। जिसको देखकर यह बात पुख्ता हो जाती है कि भारत में जल्द ही ड्राइवरलेस कारों की टेस्टिंग हो सकती है।
इसके बारे में ऑटोमोबाइल वेबसाइट (automobile website) रुशलेन ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। यह तस्वीर टोयोटाRAV4 SUV की है जो अभी भारत में लॉन्च नहीं हुई है की बताई गई है। बताया जा रहा है कि इस कर के टेस्टिंग मॉडल (testing modal) को पुणे के सड़कों पर सपोर्ट किया गया है। इस एसयूवी ( SUV) पर कुछ ऐसे डिवाइसेज लगे हुए देखे गए हैं जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सेल्फ ड्राइविंग Car की टेस्टिंग हो रही है।