IPL 2024 Schedule || इस दिन से होगा आईपीएल का आगाज, चेयरमैन अरुण धूमल ने किया तारीखों को लेकर बड़ा ऐलान

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

IPL 2024 Schedule ||  इंडियन प्रीमियर लीग आज यानि (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से शुरू होगा। देश में लोकसभा चुनावों (Loksabha election) के बावजूद IPL का आयोजन पूरी तरह से देश (country) में ही होगा। आईपीएल के अध्यक्ष (president) अरुण धूमल (Arun Dhumal on IPL 2024 Schedule) ने ‘पीटीआई-भाषा’ को यह जानकारी दी है। देश में लोकसभा चुनाव अप्रैल और मई में होने की संभावना है और यही कारण है कि आईपीएल (IPL) के 17वें सत्र का कार्यक्रम अभी तक जारी नहीं किया गया है। IPL अध्यक्ष अरुण धूमल ने ‘पीटीआई-भाषा’ (PTI Bhasha) को बताया कि शुरुआत में इस लीग के सिर्फ पहले 15 दिनों के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। बाकी मैचों के कार्यक्रम की घोषणा लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा (announcement) के बाद होगी।

ऐसी संम्भावना है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा अगले महीने की शुरुआत में हो सकती है। अरुण धूमल ने कहा, ‘‘हम टूर्नामेंट को (IPL 2024 Starting Date) 22 मार्च से शुरू करने की योजना (planning) बना रहे हैं। इस समय हम सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम सबसे पहले शुरुआती कार्यक्रम (programme) जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरा टूर्नामेंट (IPL)भारत में आयोजित किया जाएगा।” इससे पहले 2009 में लोकसभा चुनाव के दौरान आईपीएल के पूरे सत्र का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हुआ था जबकि 2014 में इसके कुछ मैचों का आयोजन यूएई में हुआ था।

2019 के भी आम चुनावों के दौरान इस लीग (league) का आयोजन पूरी तरह से भारत में ही हुआ था। इस साल के जून में होने वाले टी20 विश्व कप के मद्देनजर आईपीएल (IPL) के फाइनल का आयोजन 26 मई को हो सकता है। भारतीय टीम टी20 विश्व कप में पांच जून को न्यूयॉर्क (nu York ) में आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करने वाली है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत एक जून को अमेरिका और कनाडा के मैच के साथ होगी। IPL की यह परम्परा रही है कि आईपीएल का उद्घाटन मैच पिछले साल के विजेता और उपविजेता के बीच होता है। ऐसे में इसका शुरुआती मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेले जाने की संभावना है। IPL अध्यक्ष अरुण धूमल द्वारा बताई गई आईपीएल टूर्नामेंट ( IPL tournament)की तिथियों के ऐलान के बाद क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह बड़ी खबर है। देश में इस बार पूरी तरह हलचल रहने वाली है एक तरफ लोकसभा चुनाव है तो दूसरी तरफ IPL टूर्नामेंट।