Volkswagen Taigun 1.0 TSI Highline || मात्र 6 लाख में मिल रही है Volkswagen की ये जबदरस्त SUV गाड़ी… फीचर्स देख हो जायेगा आपको भी प्यार 

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Volkswagen Taigun 1.0 TSI Highline || हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह अपनी कार खरीदें और उसमें घूमने फिरने (tour ) जा सके। लेकिन कार खरीदने (car buying )से पहले कई उलझनें सामने आती है। अगर आप भी बहुत जल्दी एक SUV गाड़ी लेने का प्लान बना रहे हैं और आपको काफी इसके लिए चयन करने में दिक्कत रही है, यह समझने में कि आखिर कौन सी SUV गाड़ी को पसन्द कर खरीदा जाए। तो आज हम आपको (Volkswagen) की तरफ से आने वाली (Taigun 1.0 TSI Highline SUV) गाड़ी के बारे में बता रहे हैं। जो काफी बढ़िया मॉडर्न फीचर्स के साथ उपलब्ध है। साथ ही इस गाड़ी से आपको 20.08 ( Kmpl) का शानदार माइलेज भी मिल रहा है। यह गाड़ी अभी आपको मात्र 6 लाख़ रुपए ( six lakhs rupees) की मिल रही है। आज हम आपको इसको खरीदने का पूरा तरीका तथा इसमें आने वाले सभी फीचर्स विस्तार से बताएंगे।

(Volkswagen Taigun 1.0 TSI Highline ) गाड़ी के यह फीचर्स इतने दमदार है कि आप भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। 
अगर हम (Volkswagen Taigun 1.0 TSI Highline) गाड़ी में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सबसे पहले 999 cc का 3 सिलेंडर वाला दमदार पेट्रोल इंजन मिल जाता है जो 113.98 bhp की अधिकतम पावर तथा 178 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। यह एक 5 सीटर SUV गाड़ी है जो मैन्युअल ट्रांसमिशन ( manual transmission) के साथ आती है।

इस गाड़ी से मिलने वाली माइलेज (milage) की बात करें तो इससे आपको आसानी से 20.08 Kmpl का ARAI क्लेम्ड माइलेज मिल जाता है। साथ ही इस SUV गाड़ी में आपको 385 लीटर का अच्छा खासा बूट स्पेस (boot space)भी मिल जाता है। जिसमें आप अपनी निजी वस्तुएं आसानी से रख सकते हैं। इस गाड़ी के अंदर आप एक बार में अधिकतम 50 लीटर तक फ्यूल डलवा सकते हैं।

Volkswagen कंपनी ने इस गाड़ी में सुरक्षा का भी खास  ध्यान रखा है और इसमें कुल 2 एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, डे नाइट रियर व्यू मिरर, सीट बेल्ट वार्निंग, टायर प्रेशर मॉनिटर, इंजन इमोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल तथा स्पीड अलर्ट जैसे सुरक्षा के फीचर्स (features) दिए हैं। इस SUV की दमदार फीचर्स (powerful features) और गुणवत्ता को जांचने के बाद आप इसे खरीद सकते हैं। इस गाड़ी को खरीदने से पहले आप इसके शोरूम जाकर इसकी पड़ताल कर सकते है और आप इसकी टेस्ट ड्राइव ( test drive)भी ले सकते है। फिर आप अपना निर्णय बना कर इसे खरीदें।

विज्ञापन