Himachal News || एक किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार हुआ 34 वर्षीय व्य​क्ति, ऐसे मिली पुलिस को सफलता

ANIL KUMAR
1 Min Read
Himachal News

Himachal News ||  शिमला। नशाखोरों के खिलाफ शिमला पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक तस्कर को एक किलोग्राम चरस के साथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना ढली के तहत स्पेशल सैल-1 शिमला की टीम गश्त के दौरान चलौंठी बाईपास पर लंबीधार में मौजूद थी। वहां पर 34 वर्षीय जयपाल पुत्र रतन चंद निवासी गांव दिंगुली डाकघर किंगल तहसील कुमारसैन जिला शिमला को तलाशी के लिए रोका गया। इस दौरान उसके कब्जे से 1.007 किलोग्राम चरस बरामद हुई।

शिमला पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि चरस कहां से लाई गई थी और किसे सप्लाई करनी थी, इसके बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Himachal News
Himachal News
Aaj Ka Rashifal 8 December 2023 || आज इन राशि वालों को खान- पान की गलत आदतें पड़ सकती है भारी, रखें सेहत का ध्यान