हिमाचल में चिट्टे के साथ 26 वर्षीय युवती हुई गिरफ्तार, नाकाबंदी के दौरान पुलिस को मिली सफलता

ANIL KUMAR
1 Min Read

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू पुलिस (Kullu Police)  द्वारा नशे के ​खिलाफ छेडे अ​भियान में लगातार सफलता हांसिल की जा रही है। पुलिस ने इसी कड़ी में एक युवक व युवती को रंगे हाथों गिरफ्तार किया हुआ  है। पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब टीम शीशामाटी के सीमप दुर्गा मंदिर के समीप नाकाबंदी की हुई थी। उसी दौरान एक कार में सवार होकर युवती व युवक वहां पहुंचते है।

पुलिस जब चैकिंग के लिए उनकी कार को रोकती है। तो वह दोनों पुलिस को देखकर संदिग्ध हरकतें करने लगे पुलिस ने शक के आधार पर जब कार की तलाशी ली तो उसमें 7.05 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।  तलाशी लेने पर 26 वर्षीय एक युवती व युवक संजय दत्त (26 ) पुत्र देव दत्त निवासी गांव व डाकघर बढ़ई तहसील कुल्लू के कब्जे से 7.05 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपियों के विरुद्ध थाना कुल्लू में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की आगामी जांच जारी है।

Randeep-Lin Wedding || शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम