Himachal News: ट्रक की चपेट में आने से 10 वर्षीय मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत

Himachal News:  सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के कालाअंब नेशनल हाईवे पर बीते दिन देरशाम को ट्रक की चपेट में आने से एक दस वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर आागमी कर्रवाही शुरू कर दी है। वहीं बच्चे के शव को मंगलवार को यानि आज पोस्टमार्टम  किया जाएगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शंभुवाला में नेशनल हाईवे पर सड़क पार कर रहा मासूम अचानक ट्रक की चपेट में गया।

WhatsApp Group Join Now

शंभुवाला में जब एक बस सवारियां उतार रही थीं तो इसी दौरान बस के पिछली तरफ से प्रीतम उर्फ छोटू पुत्र शंकर सिंह निवासी बोरना, जिला खडरिया (बिहार) कालाअंब की तरफ जा रहे एचआर 38वाई 2198 ट्रक की चपेट में आ गया। मृतक बच्चे के माता-पिता और बहन शंभुवाला की एक फैक्ट्री में कार्यरत हैं। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। नाहन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया। 

×