शर्मसार: हिमाचल के इस जिले में कलयुगी पिता ने 12 दिन की नवजात बच्ची को बेच दिया एक लाख में

Patrika News Himachal
3 Min Read

हमीरपुर। हमीरपुर की बरोह पंचायत में एक कलियुगी पिता ने अपनी 12 दिन की बेटी को एक लाख रुपए में बेचने की फिराक में था। इसी जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने इसकी जानकारी चाइल्डलाइन को दी है। आरोपी पिता प्रवासी है। बताया जा रहा है कि बच्ची की मां मानसिक रूप से परेशान है और वह बेटी की देखभाल भी सही ढग से नहीं कर सकती है। जिसके चलते ही 12 दिन की बच्ची को पीलिया हो गया हैं।

बच्ची को पीलिया होने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने बच्ची को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में भर्ती करवायाए लेकिन उसके मां बाप ने पूरा इलाज करवाए बिना ही एक दिन बाद ही वह बच्ची को वापस अपने साथ घर ले आए। इस सब के बीच क्षेत्र का ही एक दंपति ने बच्ची को गोद लेने की इच्छा जताई और उसके पिता से बात करने पहुंचे।बच्ची के पिता ने बच्ची को गोद देने की एवज में दंपति से एक लाख रुपए की मांग की। जिसे सुन कर दंपति के अलावा वहां मौजूद लोग भी दंग रह गए। पिता का इस तरह का व्यवहार देख कर बच्ची को गोद लेने आया दंपति भी पीछे हट गया। वहीं पंचायत प्रधान ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। बरोहा पंचायत की प्रधान निर्मला देवी ने बताया कि पिता की बात सुनने के बाद मामले की सूचना एसपी हमीरपुर आकृति को दे दी गई है

पंचायत प्रधान निर्मला देवी ने बताया कि बच्ची की माता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वहीं बच्ची को भी बहुत ज्यादा पीलीया हुआ है। बच्ची को किसी तरह का कोई खतरा ना हो इसके लिए पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है। वहीं शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है मामले में उचित कार्रवाई शुरू कर दी।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने बताया कि पंचायत प्रधान के फोन से पिता द्वारा अपनी नवजात बच्ची को बेचने की खबर मिली है। मामले की सूचना चाइल्ड लाइन को दे दी गई है। वहीं संबंधित थाना पुलिस को भी इस विषय पर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Patrika News Himachal
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Randeep-Lin Wedding || शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम